‘‘दतिया में बनेगा एयरपोर्ट’’
यह 2025 तक बन कर तैयार
विशेष
·
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टैंडर जारी कर
दिया है।
·
10 सीटर एयर क्रॉफ्ट क्षमता का रनवे बनाया जायेगा।
·
एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर का निर्माण होगा।
·
एयर पोर्ट पर प्री कैब टर्मिनल भवन, कार
पार्किंग के साथ सड़क का निर्माण किया जाएगा।
·
ब्लास्ट पैड और आरईएसए का निर्माण किया जाएगा।
·
टू-वे के लिए एप्रिन निर्माण होगा।
·
यह 2025 तक बन कर तैयार होगा।