भोपाल गौरव दिवस ( Bhopal Gaurav Diwas )
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जून के दिन गौरव दिवस मनाया जा रहा है. आज से शुरू होने वाला समारोह 4 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसमें हर तरह की कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े आयोजन किए जाएंगे.
कारण - भोपाल एक जून 1949 को आजाद हुआ था
भोपाल चर्चा में ( Bhopal in discussion )
शिशु स्वास्थ के क्षेत्र में कार्य करने में भोपाल जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है
मध्यप्रदेश का मेट्रो शहर
भोपाल के पास शिलखेड़ा में देश का सबसे ऊंचा मौसम टावर लगाया गया है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 14 मार्च 2024 को स्टेट हैंगर भोपाल से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को प्रारभ किया है
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम 12 फरवरी 2024 को भोपाल में आयोजित किया गया