विजया भारती सयानी | राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष 
Vijaya Bharati Sayani, acting chairperson of the National Human Rights Commission


3 जून को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में विजया भारती सयानी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। 

विजया भारती सयानी  ने  पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा की जगह ली।

नियुक्ति :- राष्ट्रपति मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 7 (1) के तहत ।

विजया भारती सयानी :-

विजया भारती सयानी NHRC में सदस्य के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने 28 दिसंबर 2023 में NHRC को जॉइन किया था।

विजया तेलंगाना हाईकोर्ट में प्रैक्टिसिंग वकील रह चुकीं हैं।

उन्होंने कई सामाजिक संगठनों में विभिन्न पदों पर काम किया है, इनमें अंजनी मठ सेवा ट्रस्ट, संवर्धनी न्यास और प्रज्ञा भारती जैसे संगठन शामिल हैं।

उन्होंने कई तेलुगु साप्ताहिक पत्रिकाओं और न्यूज पेपर्स में महिलाओं के मुद्दों से संबंधित 200 से ज्यादा लेख लिखे हैं।